नेशनल हाईवे-43 पर पिकअप और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 2 भाइयों की दर्दनाक मौत
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नेशनल हाईवे-43 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। सब्जी से लदे पिकअप और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि बड़े पिता का बेटा घायल है। घटना पटना थाना क्षेत्र के महोरा गांव की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अभिषेक साहू, अविनाश साहू और छोटू निवासी तेंदुआ आवरापारा से जमगहना बाजार के लिए पिकअप क्रमांक CG 16 CP 3671 में सब्जी लोड कर जा रहे थे। इसी दौरान महोरा के पास सामने से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG 15 A 7849 के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। अभिषेक वाहन के बाहर फेंका गया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अविनाश और छोटू को गम्भीर चोटें आई। जिनको इलाज के लिए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल भेजा। जहां अविनाश ने दम तोड़ दिया।