जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
- बिलासपुर
- Posted On
panchayattantra24.com-जांजगीर चांपा। जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला करने वाले पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला शिवरीनारायण थाना का है। थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि खोरसी निवासी सुखदेव केंवट 15 नवंबर की शाम 7:30 बजे के आस पास अपने घर पर था।
तभी बहरू केंवट का बेटा राजेश केंवट जमीन बंटवारा को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर वहीं खड़ी सुखदेव की पत्नी शीतला के ऊपर बोल्डर पत्थर से सिर पर हमला कर दिया जिससे उससे गंभीर चोट लगी। इतना ही नहीं राजेंश केंवट डंडा से सुखदेव की हत्या करने की नियत से सिर में लगातार वार किया।
जिससे सुखदेव के सिर में गंभीर चोट लगी और जमीन पर गिर गया। इसके बाद बीच बचाव करने आए उसके चाचा अमृत केंवट और खोलबहरा केंवट के साथ भी राजेश केंवट और उसके पिता बहरू केंवट दोनों ने मिलकर मारपीट किए।