मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से लौटकर दी जानकारी, छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "मैं दो दिन के दिल्ली दौरे पर था। कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में जो गतिविधियां और नक्सलवाद के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे में उन्हें जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में इस समय जो बस्तर ओलंपिक चल रहा है उसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वे शामिल हों इसका भी हमने आग्रह किया... कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भी मुलाकात की... शीघ्र ही प्रदेश और केंद्रीय अधिकारियों की बैठक होगी। हमारी मांग है कि रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए... आने वाले 15 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान शुरू हो रही है।
अमित शाह से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।