विक्रम उसेंडी की अपने ही क्षेत्र में हुई जमकर किरकिरी, आमसभा को संबोधित किये बगैर लौटना पड़ा बैरंग
- छत्तीसगढ़
- Posted On
कांकेर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में आज जमकर किरकिरी हो गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन तहसीलदार ने उसेंडी को सभा करने से रोक दिया और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ गया ।
दरअसल हुआ यूं कि आचार संहिता के बाद सभा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति ली जाती है, लेकिन भाजपा नेता निर्वाचन पदाधिकारी से सभा की अनुमति लेना ही भूल गये. लिहाजा जैसे ही सभास्थल की तरफ हैलीपेड से निकलकर विक्रम उसेंडी जाने लगे, तहसीलदार ने उनका रास्ता रोक दिया ।
उन्होंने उल्टा अधिकारियों पर ही नाराजगी जताने लगे लेकिन नाराजगी जताने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें बेरंग लौटना पड़ा. हालांकि हेलीपैड पर ही मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने बातचीत की और हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे कुछ लोगो को वे संबोधन किये और वापस लौट गये. विक्रम उसेंडी को आज ग्राम संगम में चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन भाजपा नेताओं की लापरवाही से सारा कार्यक्रम फ्लॉप हो गया ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को सुनने के लिए पहुंचे लोगों को भी बिना सुने ही वापस लौटना पड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ विक्रम उसेंडी अभी कांकेर के सांसद भी हैं ।
इस पूरे मामले पर विक्रम उसेंडी ने कहा कि कार्यकर्ताओ से चूक हुई है. वे समझ नहीं पाए पर हमने कार्यकर्ताओं से हेलीपेड पर ही बात कर ली है और आम जनता के सामने भी अपनी बात रखी है ।