कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
- बिलासपुर
- Posted On
प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश
जनदर्शन में आज कुल 121 आवेदन हुए प्राप्त
panchayattantra24.com-जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत भंवतरा निवासी श्रीमती संतोषी कैवर्त्य द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने, तहसील पामगढ़ निवासी राजेन्द्र यादव द्वारा पीएम आवास दिलाने , ग्राम पंचायत कोसला निवासी श्रीमती गौरी बाई पटेल द्वारा पट्टा दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत पेंड्री निवासी परवती द्वारा पीएम आवास दिलाने, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत भड़ेसर निवासी छतराम यादव द्वारा अंत्योदय कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए।