माओवादियों के प्रभावी इलाके 'जिड़पल्ली' में नया पुलिस कैंप स्थापित
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। बीजापुर जिले के माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र 'जिड़पल्ली' में नया पुलिस कैंप स्थापित किया गया है। यह कदम माओवादियों के प्रभावी इलाके में सुरक्षा और शांति को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। नारायणपुर-बेनूर सड़क ख़राब भारी वाहनों के चलते नारायणपुर से बेनूर मार्ग का हाल बेहाल है। मार्ग में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं रास्ते में चलने वाले बड़े वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं जिसके चलते धूल भी उड़ते हैं। धूल की वजह से साइड देने वाले वाहनों को दिक्कतें भी होती है। गड्ढे होने की वजह से छोटे वाहन एवं मोटरसाइकिल चालकों को साइड देने व चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का आना-जाना भी लगा रहता है लेकिन इस रास्ते में हुए गड्ढों पर किसी की नजर ही नहीं पड़ रही है। रास्ते में गड्ढे होने की वजह से कई बाइक चालक दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं।