मंत्री राम विचार नेताम का स्वामी विश्वापानंद ने जाना हाल चाल
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। स्वामी विश्वापानंद ने मंत्री राम विचार नेताम का हाल चाल जाना। x पर मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि आज रामकृष्ण अस्पताल, रायपुर में नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम से पधारे पूज्य स्वामी विश्वापानंद जी ने मुझसे आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने स्नेहपूर्वक मेरे स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं व्यक्त की। स्वामी जी की इस स्नेहिल भावना और अपनत्व भरे आशीर्वचनों के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं।