शैला रिसोर्ट में युवती से रेप, घूमने मैनपाट पहुंची थी पीड़िता
- सरगुजा
- Posted On

panchayattantra24.-सरगुजा। जिले के मैनपाट शैला रिसोर्ट में एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। इसके बाद से सरगुजा पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। दरअसल इन दोनों सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सैलानियों के लिए खुशनुमा माहौल हो गया है। वही रोजना हजारों की संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे हैं। इसी बीच अधेड़ और युवती मैनपाट घूमने आए हुए थे। इन दोनों की पहचान रायपुर के किसी कार्यक्रम में हुई थी। उस दौरान दोनों ने अपना मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किया था।
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही और दोनों सरगुजा जिले के मैनपाट पर्यटन स्थल घूमने आए थे। इसी बीच अधेड़ ने शैला रिसॉर्ट में युवती के साथ दुष्कर्म किया। इधर युवती ने इसकी रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज अधेड़ आरोपी विनोद केडिया की तलाश में जुट गई है।