सरकार की फ्लेगशिप महतारी वंदना योजना की 10वीं किस्त
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लेगशिप महतारी वंदना योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़ रायगढ़ में नालंदा परिसर के शिलान्यास में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर प्रदेश भर की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित की। प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।