सड़क हादसा, 9वीं बटालियन के 4 जवान घायल
- छत्तीसगढ़
- Posted On
जगदलपुर । सुरक्षाबलों की 9वीं बटालियन की वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 4 जवान घायल हो गए. जिसमें से एक जवान का पैर फैक्चर हो गया है. जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार जा रही जवानों की 407 वाहन कोंडागांव चिकलकुटी के पास टिप्पर से जा टकराई ।
कोंडागांव थाना प्रभारी ने बताया कि 9वीं बटालियन की टीम सुबह दंतेवाड़ा से मेस का सामान लेकर निकली थी. जवान इन सामानों को लेकर बलौदाबाजार जा रहे थे. वाहन 407 में चार जवान थे जिसमें वाहन को भरत लाल साहू चला रहे थे. जबकि अन्य जवान में घनश्याम बघेल, सूर्य प्रकाश प्रदीप कुमार बैठे हुए थे ।