शिक्षा से व्यक्ति और समाज दोनों का विकास होता है- राम लखन सूर्यवंशी
- बिलासपुर
- Posted On
सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण शहरी भ्रमण अभियान किरोड़ीमल में संपन्न
panchayattantra24.com-जांजगीर चांपा। उक्त कथन 08 दिसंबर को किरोड़ीमल नगर रायगढ़ में आयोजित सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण शहरी भ्रमण अभियान में मुख्य वक्ता राम लखन सूर्यवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व के विकास के लिए सबसे आवश्यक कारक है। शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति के साथ समाज का भी विकास होता है। भ्रमण अभियान दल में विशिष्ट वक्ता के रूप में कोरबा भ्रमण प्रभारी ए. आर. सूर्यवंशी, जांजगीर भ्रमण प्रभारी टी. सी. रत्नाकर, शिव प्रधान, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, बिलासपुर भ्रमण प्रभारी हरदेव टंडन, मोहरसाय खरसन, संजय पैगवार, अशोक बनवा और संजय लसार उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विशिष्ट वक्ता ए. आर. सूर्यवंशी ने कहा कि समाज में शिक्षा के द्वारा व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है जिसका प्रभाव धीरे-धीरे परिलक्षित होता है। विशिष्ट वक्ता टी. सी. रत्नाकर ने स्वस्थ शैक्षणिक परिवेश के द्वारा प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे शैक्षणिक गतिविधियों एवं कैरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रमो का अधिक से अधिक आयोजन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में डीका राम शेष, लखन प्रधान, नरेंद्र बघेल, ध्रुव भगत सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सोनवान, जागेश्वर हंसराज, अमृत लाल टंडन सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे। उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा के माध्यम से समाज में संगठित और एकजुट होकर काम करने हेतु प्रतिबद्धता जताया और आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के आयोजन तथा सफल बनाए में अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु सहमति व्यक्त किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया की सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण शहरी भ्रमण अभियान में प्रदेश के अलग अलग जिला से वक्ताओं का आगमन हुआ था जिसमें बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर और सरगुजा के वक्ता शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन हरदेव टंडन ने एवं आभार ज्ञापन संजय पैगवार द्वारा किया गया। सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण शहरी भ्रमण अभियान आगामी सप्ताह से बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा एवं जांजगीर जिले में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए मार्ग निर्धारण तथा अन्य आवश्यक तैयारियां किया जा रहा है।