मुख्यमंत्री साय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को दी 549 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को CM साय ने 549 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी। यह जिला चिकित्सालय 100 बिस्तरीय है। यहां शासन द्वारा 8 विशेषज्ञ चित्सिकों तथा 10 मेडिकल आफिसरों एवं पर्याप्त संख्या में पैरा मेडिकल टीम पदस्थ की गई है। मुख्यमंत्री साय इस मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 4002 हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण किया। लाभान्वितों में किसान, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, दिव्यांगजन, मछुआरे, वनाधिकार पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही आदि शामिल हैं।