कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया हाउस अरेस्ट
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर/यूपी। छग कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रहे पीएल पुनिया को हाउस अरेस्ट किया गया है। तनुज पुनिया ने X में लिखा, आज 18 दिसंबर को सरकार की कुरीतियों के ख़िलाफ़, महिलाओं एवं बेटियों से हो रहे अत्याचार, निजीकरण इत्यादि मुद्दों के उपलक्ष्य में कांग्रेस द्वारा लखनऊ विधानसभा घेराव करने से रोकने हेतु आज लखनऊ पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व सांसद मा. पी०एल० पुनिया जी सहित कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।
ये सरकार कितनी डरी हुई है इसका अंदाज़ा इस बात से साफ़ लगाया जा सकता है की सरकार अपने ख़िलाफ़ उठी हर आवाज़ को दबाना चाहती है। लेकिन सरकार यह जान ले कि कांग्रेस के जांबाज़ बब्बरशेर साथी विधानसभा का घेराव हर हाल में करेंगे।