रामनवमी मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान पर नक्सलियों ने चाकू से हमला
- छत्तीसगढ़
- Posted On
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। माओवादियों ने देर रात रामनवमी मेले में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान पर चाकू से हमला कर दिया और जवान का हथियार भी लूटकर भाग गए। फिलहाल जवान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुइ है। मामला मद्देड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मद्देड़ मेला में न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व तेलंगाना से भी लोग आते हैं। मेले में हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है। एसपी गोवेर्धन ठाकुर ने बताया कि पुलिस की टीम मेले की सुरक्षा में तैनात थी। वापसी के दौरान रात करीब 1.30 बजे जवान आरक्षक वेंकट राव मज्जी निवासी गोंगला अपने मोबाइल से बात कर रहा था। अनपढ़ व असभ्य और पैसा वसूलबाज, जानिए क्या है पूरा मामला अचानक पीछे से नक्सली आ धमके। नक्सलियों ने जवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में जवान को बाएं कान के पास गंभीर चोट आई है। जवान के पास से सर्विस राइफल को नक्सली लूट कर ले गए। मद्देड हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद रात में ही जवान को एम्बुलेंस से बीजापुर हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया।