छत्तीसगढ़ विधानसभा का सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल सैय्यद ज़ाकिर अली और स्टूडेंट्स ने किया भम्रण
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे प्रसिद्ध महाविद्यालय सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल सैय्यद ज़ाकिर अली और स्टूडेंट्स ने कल छत्तीसगढ़ विधानसभा का भम्रण किया। साथ ही सभी ने शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखी। इस दौरान विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से भी मिले।