बस्तर के बच्चों से सीएम साय ने किया संवाद, ये प्यारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी बनकर करना चाहते हैं देश-प्रदेश की सेवा
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.-बस्तर। जिले को सीएम साय ने आज बड़ी सौगात दी और बच्चों से बात किया और कहा, बस्तर के ये प्यारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी बनकर देश-प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं। जगदलपुर में स्कूली बच्चों से स्नेहिल संवाद के दौरान ऐसे जवाब प्राप्त हुए, जिसे सुनकर बस्तर संभाग के उज्ज्वल भविष्य हेतु आश्वस्त हूँ। हमारी सरकार बस्तर में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु संकल्पित है। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में 356 करोड़ से अधिक की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिलेवासियों को समर्पित किया। इस राशि से बस्तर के विकास को और गति मिलेगी, साथ ही जनसुविधा के सभी कार्य तेज गति से संपन्न होंगे।