टिफिन बम के साथ 3 नक्सली जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.com-बीजापुर। जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र अन्तर्गत मेटापाल से गश्त सर्चिंग कर वापस लाैट रहे सुरक्षाबलाें के जवानाें ने गंगालूर एवं बद्देपारा के मध्य कुछ संदिग्ध व्यक्ति मार्ग पर दिखे, जो सुरक्षाबलाें को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।
संयुक्त सुरक्षाबलाें द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया, पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सुक्कु अवलम (जनमिलिशिया सदस्य) पिता मंगल अवलम निवासी पीड़िया गोटटोड़पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, 2. बदरू अवलम (जनमिलिशिया सदस्य) पिता पोदिया अवलम निवासी पीड़िया गोटटोड़पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, 3. उरसा मंगू ऊर्फ मंगरा (जनमिलिशिया सदस्य) पिता बुधु उरसा निवासी पीड़िया गोटटोड़पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर का हाेना बताया। पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी में 1 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली का तार एवं बैटरी बरामद किया गया। जो गंगालूर- बददेपारा के मध्य रोड पर गडढा कर आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार नक्सलियाें के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ बरामद विस्फाेटक सामग्री काे अपने कब्जे में लेकर थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त आज रविवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।