पूर्व विधायक के बेटे से अपने केबिन में पोछा लगवाने वाली डॉक्टर के. केरकेट्टा निलंबित…
- छत्तीसगढ़
- Posted On
जशपुर। मेडम में बहुत गुरूर में थी। अंहकार इतना की इलाज के लिए पहुँचे बच्चे का इलाज न कर उसके पिता से अपने केबिन में पोछा लगवाने लगी। सिर्फ इस वजह से क्योंकि बीमार बच्चे ने डॉक्टर मेडम के कक्ष में उल्टी कर दिया था। आखिरकार डॉक्टर मेडम को यह अंहकार भारी पड़ा और निलंबन की गाज गिर गई। स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया में ये खबर वायरल होते ही जिला अस्पताल जशपुर में पदस्त डॉक्टर के। केरकट्टा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मेडम केरकेट्टा सरगुजा स्वास्थ्य संभागीय कार्यलय में अटैच रहेंगी।