नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें, इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था।
बता दें कि 22 जनवरी से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पंचायत चुनाव मत पेटी और शहरी चुनाव EVM से होंगे। आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है। 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फ़रवरी को नगर पालिकाओं के परिणाम आएंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने 17 . 20 और 23 फ़रवरी मतदान के लिए निर्धारित किये है।