कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी भाजपा में शामिल, MLA ने बताया जनभावना का सम्मान
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.-भिलाई। कांग्रेस का पार्षद प्रत्याशी`बीजेपी में शामिल हुए। जिस पर बीजेपी MLA ने कहा, देशभर में भारतीय जनता पार्टी की लहर है, जिसका स्पष्ट उदाहरण मेरे विधानसभा के वार्ड क्रमांक 35 में देखने को मिला जहां कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने जनता की भावनाओं को समझते हुए भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।
प्रचार के दौरान उन्हें स्पष्ट संदेश मिला—जनता केवल उसी को वोट देगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा पर चलता हो और जनता की सेवा को प्राथमिकता देता हो। यह साबित करता है कि देश के हर कोने में सिर्फ भाजपा की मांग है और विकास ही जनता की पहली पसंद है।