रेत लोड हाईवा दुर्घटनाग्रस्त, पोल से टकराने से चालक-परिचालक फंसे
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.-भिलाई। छावनी थाना अंतर्गत सीएसपी कार्यालय से कुछ दूर पहले एक रेत से भरा हाईवा लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाईवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था। वो जैसे ही ब्रिज से नीचे उतरा उसका संतुलन बिगड़ गया और हाइवा सीधे डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा छावनी कैंप 2 में टकराने की आवाज आई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लोग वहां राहत बचाव कार्य करने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया कि लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। अंदर बैठा ड्राइवर बुरी तरह फंस गया है। साथ ही परिचालक भी फंसा था। लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में ही फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटने के बाद ही चालक को निकाला जा सकेगा। खबर लिखे जाने तक वो हाइवा के अंदर ही फंसा है।