बेघर हुए लोगों को मिला प्रधानमंत्री आवास, खुशी से छलके आंसू
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.-दुर्ग। भिलाई नगर निगम क्षेत्र के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुद ढांचा भवन के पास कुरुद नकटा तालाब में हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जिन लोगों के घर टूटे उन्हें खुद का पक्का प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया है। पक्का मकान पाकर लोग काफी खुश हुए और शासन प्रशासन का धन्यवाद किया।
आपको बता दें कि सुप्रीमकोर्ट की गाइडालइन के बाद दुर्ग भिलाई शहर के जितने भी तालाब हैं, सभी का सीमांकन होना है और वहां हुए अतिक्रमण को तोड़ना है। इसे लेकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भिलाई निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय को आदेश दिया था। निगम कमिश्नर राजीव पाण्डेय के आदेश पर वैशाली नगर जोन कमिश्नर येशा लहरे ने पहले नकटा तालाब का सीमांकन कराया उसके बाद यहां रह रहे बेजा कब्जा धारकों को अंतिम नोटिस मकान खाली करने का दिया गया। एक रात पहले भी निगम के अधिकारी उनके घर आए और बोले की मकान से सामान हटा लो, सुबह तोड़ने की कार्रवाई होगी।