नक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.com-नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव एवं छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति तथा क्षेत्र में चलाये जा रहे आक्रामक नक्सल विराेधी अभियानों एवं बड़ी संख्या में नक्सलियाें के मारे जाने से उत्पन्न भय के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियाें 1 . रैनू उसेण्डी पिता कोहला उसेण्डी निवासी फरसबेड़ा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- जनताना सरकार अध्यक्ष 2 . मैनू वड़दा पिता अगनू वड़दा निवासी कोड़कामरका थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- जनताना सरकार सदस्य 3 . सन्नू उसेण्डी पिता मुरा उसेण्डी निवासी फरसबेड़ा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- जनताना सरकार सदस्य ने नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, नरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 41 वीं वाहिनी आईटीबीपी, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, अविनाश कवंर, सुश्री अमृता पैकरा, आशीष नेताम नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा। इस अवसर पर जिला पुलिस बल, बीएसएफ व आईटीबीपी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शासन की पुनर्वास नीति के फायदे घर, नौकरी ने इन्हें आकर्षित किया है। इन्होने आत्मसमर्पण माड़ एवं स्वयं की भलाई के लिए सोचा है, और ‘‘माड़ बचाओ अभियान” ने उन्हें अब एक नई आस दी है। उन्हाेने नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व के दबाव में आकर नक्सली संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/ एरिया स्तर के बड़े व छोटे कैडरों से अपील करते हुए कहा कि वे भय मुक्त होकर आत्मसमर्पण कर शासन की पुर्नवास योजना का लाभ लेवें।