सीएम विष्णुदेव साय राजेश अवस्थी के तेरहवीं कार्यक्रम में हुए शामिल
- रायपुर
- Posted On

panchayattantra24.-रायपुर। CM विष्णुदेव साय राजेश अवस्थी के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम साय ने कहा, आज राजधानी रायपुर के दूधाधारी सत्संग भवन में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता एवं निर्माता, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक स्व. राजेश अवस्थी के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, यही प्रार्थना है। ॐ शांति!
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव 2025 के परिणामों पर कहा, "आज का दिन छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए क्योंकि भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है... नगर निगम में कांग्रेस का पत्ता पूरी तरह साफ हो गया है। वे एक भी सीट नहीं जीत पाए हैं... यह एक ऐतिहासिक सफलता है जो भाजपा को मिली है। हम इस अवसर पर मतदाताओं और जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने भाजपा पर विश्वास किया...हम जो अटल विश्वास पत्र लाए हैं। हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि जिस तरह से मोदी की गारंटी का काम पूरा हो रहा है उसी तरह से अटल विश्वास पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा..."