नक्सलियों की मौजूदगी में सूचना के बीच प्रशासन ने ऐसे संपन्न कराया चुनाव
- छत्तीसगढ़
- Posted On
गरियाबंद । नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों के आमदरफ्त की खबर के बीच बगैर किसी अनहोनी के मतदान संपन्न हो गया है. आमामोरा व ओढ़ से शांतिपूर्ण मतदान करवा कर 14 मतदान कर्मियों का दल वापस लौट आया है, 200 से ज्यादा जवान भी मतदान के बाद वापस लौट आए हैं. एसपी एमआर अहिरे ने टीम वर्क को इसका श्रेय दिया है वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा उन जवानों के जज्बे को सलाम जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद मैदान में डटे रहे. हालांकि ओढ़ में 54.98 प्रतिशत का मतदान हुआ जबकि आमामोरा में 692 मतदाताओं में से केवल 15 लोगो ने मतदान किया।
70 घण्टे डटे रहे 228 जवान
इस पूरे अभियान में जिला पुलिस में नक्सल ऑपरेशन पर अहम भूमिका निभाने वाली ई-31 के 90 जवान व अफसर,सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के कुल 228 जवान शामिल रहे। 15 अप्रैल को शाम 5:30को जवानों ने आमामोरा पहाड़ी के लिये कूच किया. 70 घण्टे डटे रहने के बाद, 19 अप्रैल की शाम वापस लौटे ।