अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान: पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का अनोखा संदेश
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.-भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान के अंतर्गत सेक्टर 5 में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली। लोगो में झिझक हटाने, प्रदूषण दूर करने और साईकिल चालक को वैश्विक पर्सनैलिटी का दर्जा दिलाने कलाकारों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवियों का यह मिशन पूरे जोर शोर से जारी है। सांसद विजय बघेल ने भी इस अभियान से सबको जुड़कर अपने हिस्से का प्रदूषण दूर करने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंचल की सुप्रसिद्ध साहित्यकार मेनका वर्मा के नेतृत्व में प्रमुख रूप से प्रियंका बुंदेल, रीया राज, नव्या, शान्वी देवांगन तथा बड़ी संख्या में गृहणियों ने साईकिल चलाकर एक बड़ा संदेश दिया है। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा, तरूण धोटे, रेल्वे के मूर्तिकार अशोक देवांगन, प्रवीण कालमेघ तथा ललित कला अकादमी में छत्तीसगढ़ से प्रथम बोर्ड मेम्बर डॉ.अंकुश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।