उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.-बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर के मोहभट्ठा सभा स्थल पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी मैदान में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे।
हम सभी ने इस मैदान को पहले की तरह स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है।" स्वच्छता अभियान के दौरान वरिष्ठ विधायक धर्मलाल कौशिक, उमेश पटेल, भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और सफाई मित्र भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मुख्य बिंदु: प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद उपमुख्यमंत्री ने चलाया सफाई अभियान। सफाई कर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया श्रमदान। "स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे" का संदेश देते हुए स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई।