प्रेम संबंध में जन्मे नवजात बच्चे को मां ने जलाकर उतारा मौत के घाट, मां-बेटी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़
- Posted On
कुम्हारी । बीते दिनों नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद आग के हवाले करने वाले मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल एक अप्रैल को दुर्ग जिले के रामपुर चोरहा में एक नवजात बच्चे का जला हुआ शव खेत से बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस इसे जन्म देने वाली मां की तलाश कर रही थी ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मां टिकेश्वरी साहू शादी के तीन वर्ष बाद पति से अलग रहकर अपने पिता के घर एक तीन वर्षीय बेटे के साथ रहने लगी थी और पड़ोसी गाँव लिमतरा के युवक से प्रेम संबंध था. शारीरिक संबंध के दौरान वह गर्भवती हो गई औऱ घर में अपनी माँ के सहयोग से बच्चे को जन्म दिया था ।
आरोपी मां -बेटी
नजायज बच्चे को जन्म देने के बाद इसे आरोपी टीकेश्वरी ने अपनी मां राजिम बाई के साथ मिलकर कचरे की टोकरी में भरकर रात को ही गांव के खेत के सूने स्थान पर जला दिया था. जिससे नवजात की मौत हो गई थी ।
पुलिस ने अब मुखबिर की सूचना पर पता चला कि गांव में एक महिला ने अवैध रुप से एक बच्चे के जन्म दिया था. पूछताछ में मां और बेटी ने अपराध करना कबूल लिया है. पुलिस ने दोनों को धारा 302, 201 एवं 34 के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।