तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की परतें खुलीं: रिश्वतखोर लिपिक का वीडियो फिर वायरल, जनता में आक्रोश
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.com-कांकेर। जिले के आमाबेड़ा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक पुरुषोत्तम कुमार गौतम, जिसे कुछ महीने पूर्व एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था और जेल दाखिल कर दिया था, फिलहाल वह जमानत पर बाहर आ गया है। इसके बाद उसका एक और रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पुरुषोत्तम कुमार गौतम तहसील कार्यालय के सामने खुलेआम बैठकर ग्रामीणों से भूमि के कागज सुधारने के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्वयं ग्रामीणों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए उनका कहना है कि पुरुषोत्तम कुमार गौतम जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि स्थायी रूप से बर्खास्तगी और कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि अन्य कर्मचारी भी सबक लें।