छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत
- छत्तीसगढ़
- Posted On
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में पहली बार कोविड से मृत्यु दर्ज

panchayattantra24.com-राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज में बीती रात एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि मृतक हृदय रोग के अलावा अन्य शारीरिक बीमारियों से ग्रसित था। मेडिकल कॉलेज में वह हृदय रोग के उपचार के लिए दाखिल हुआ था। कोरोना जांच के दौरान वह पॉजिटिव पाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक तुलाराम नामक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था। रात लगभग 1.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इससे पहले चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव मिला।
बताया जा रहा है कि मृतक लखोली का रहने वाला है। पिछले दिनों भी लखोली में एक व्यक्ति के कोरोनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लखोली में कैम्प लगाकर पूरे इलाके को सेनेटाईज किया गया है। कोविड-19 से स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किसी की मौत की पहली जानकारी सामने आई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लगातार कोविड 19 से निपटने के सुरक्षा के उपाय कर रहा है।