राजीव भवन में कांग्रेस की सियासी गरमी: भूपेश बघेल का फूटा गुस्सा, पायलट ने भी साधा सरकार पर निशाना
- रायपुर
- Posted On
भूपेश की कांग्रेस को कमजोर करने वाले नेताओं को चेतावनी
महंत और बैज की कार्यप्रणाली की एआईसीसी में भूपेश ने की शिकायत
महंत जी आप बताइए क्यों डरते हैं साय पर हमला करने से - भूपेश
बड़े नेता पार्टी के कार्यक्रम छोडक़र पहुंच जाते है भाजपा के समारोह में
कांग्रेस फिर फंस गई त्रिकोणीय राजनीति में
विगत तीन माह से लगातार हाई कमान में पहुंचा शिकायतों का पुलिंदा
बैज औऱ महंत का बोरिया बिस्तर उठना तय
नेता प्रतिपक्ष को सरकार के खिलाफ मुखर होना चाहिए, आप मौन हो गए
बैज-महंत अनुशासनहीनता करने वाले के घर जाकर पीते हैं चाय
कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी

panchayattantra24.-रायपुर। सचिन पायलट 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। राजीव भवन में कांग्रेस की मैराथन बैठक में वो नजारा देखने को मिला जिसकी उम्मीद ही नहीं थी। इस पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग में गहमागहमी के माहौल पालिटिक्स ही देखने को मिला। । भूपेश बघेल ने अनुशासनहीनता को लेकर नाराजगी भी जताई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, उन्होंने चरणदास महंत से भी पूछा कि, आप मुख्यमंत्री पर हमला करने से क्यों बचते हैं? उन्होंने कहा कि, आप नेता प्रतिपक्ष हैं और नेता प्रतिपक्ष को सरकार के खिलाफ मुखर होना चाहिए। वहीं पायलट ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि, सरकार सत्र को कम चलाती है, जवाब देने से कतराती है और जिस निष्पक्षता से सदन में चर्चा होनी चाहिए वो नहीं करा पाती है। यहां छुपाने को बहुत हैं इनके पास।
पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग में और क्या हुआ? बताया जा रहा है कि, बैठक में सीनियर नेताओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि, उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है। जबकि सीनियर नेताओं के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि, कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है। किसी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी कर देता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। मीटिंग से पहले सचिन पायलट ने क्या कहा?: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर में कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो गई है। ऐसा लगता है कि यहां दिल्ली से सबकुछ मैनेज हो रहा, रायपुर का नियंत्रण कम है। जिन्हें शासन चलाने के लिए जनता से आशीर्वाद मिला है, वो भी हर निर्णय के लिए दिल्ली की ओर देख रहे हैं।
पायलट ने अमित शाह के नक्सलियों को 'सोने नहीं देंगे' वाले बयान पर कहा कि हम हिंसा के खिलाफ हैं, लेकिन कार्रवाई पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से होनी चाहिए। आंतरिक सुरक्षा का विषय है इसलिए, सबको विश्वास में लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए।
अब तक के कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी- पायलट
रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने सदन में प्रभावशाली तरीके से मुद्दे उठाए हैं। अब पार्टी राज्य के प्रमुख मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा करेगी। पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और संगठन के प्रमुख विभागों की बैठकें होंगी। पायलट ने बताया कि अब तक के कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी और 2025 के लिए संगठन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस साल को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े ने संगठन के लिए समर्पित किया है। बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में जो बदलाव जरूरी हैं, उन पर चर्चा होगी।