जामा मस्जिद विवाद: सामाजिक बैठक में भिड़े दो पक्ष हुई मारपीट, FIR दर्ज
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.-कोरबा। जिले के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। 22 जून की रात साढ़े 9 बजे बैठक हो रही थी। तभी बहस बढ़ी और और लोग मारपीट पर उतर आए। इसका CCTV भी सामने आया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद राशिद, अब्दुल्ला और शेख सरफराज पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देने की भी शिकायत की है।
लईक मोहम्मद के मुताबिक, डॉक्टर शेख इश्तियाक के परिवार के लोगों ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि नागपुर निवासी मास्टर शरीफ और एखतिहार के इशारे पर यह घटना हुई। लईक ने बताया कि उनके भतीजे नागपुर में पढ़ाई करते हैं और परिवार के लोग भी वहां रहते हैं। इस घटना के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।