कांग्रेस में एकजुटता का संदेश: सचिन पायलट
- रायपुर
- Posted On

panchayattantra24.-रायपुर। प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच प्रभारी सचिन पायलट मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बैज और डॉ महंत की तारीफों के पुल बांधते हुए दावा किया कि कोई लाख कोशिश कर ले, कांग्रेस में मतभेद नहीं है। पायलट ने 7 जुलाई को प्रस्तावित रैली-सभा की जानकारी दी। उन्होंने कहा सभा सांईस कालेज मैदान में होगी।इसका नाम किसान-जवान-संविधान सभा है।
पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष बैज को धन्यवाद दिया कि उन्होंने पदयात्रा के माध्यम से जनता की आवाज को सडक़ों पर लाया है। उन्होंने डॉ महंत को लेकर कहा कि विधानसभा में पार्टी के विधायकों ने जनता के मुद्दों को अच्छे तरीके से उठाया है। पायलट ने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार दिल्ली से चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में निवेश और उद्योग के पक्ष में है लेकिन यहां की सरकार चंद लोगों के हाथों में प्राकृतिक संसाधनों को सौंपने का काम कर रही है। पायलट ने कहा कि उद्योगों के लिए प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता होनी चाहिए, और जो जमीन के मालिक हैं, उन्हें साथ लिया जाना चाहिए। भाजपा सबमें फेल हो गई, तो अब ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है।