मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया तपकरा तहसील कार्यालय का लोकार्पण
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-जशपुर। CM साय ने तपकरा तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम ने कैम्प कार्यालय बगिया से जशपुर में आयोजित “एग्री-हॉर्टि एक्सपो एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन” का वर्चुअल शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ एक कृषि सम्पन्न प्रदेश है, जहाँ पारम्परिक कृषि के साथ-साथ हॉर्टिकल्चर, पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास में भी असीम संभावनाएं हैं। इन सभी क्षेत्रों में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। जशपुर की उर्वर भूमि अब सेब, लिची और चाय जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों की पहचान बन रही है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। आधुनिक तकनीक एवं बाजार से जोड़कर कृषकों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने की दिशा में यह दो दिवसीय सम्मेलन निश्चित रूप से कारगर सिद्ध होगा। सभी किसान भाईयों को शुभकामनाएं!