"अरबों की लागत, महीनों में बर्बादी: लैलूंगा-बाकरुमा सड़क भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत"
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-रायगढ़। ज़िले के लैलूंगा क्षेत्र में बनी बहुप्रचारित लैलूंगा-बाकरुमा सड़क की असलियत अब गड्ढों से नहीं, गुनाहों से भरी हुई है। महज़ छह महीने पहले अरबों रुपये की लागत से बनी यह सड़क आज इस कदर तबाह हो चुकी है कि हर मोड़ पर मौत और हर गड्ढे में भ्रष्टाचार साफ़ झलकता है। यह महज़ एक निर्माण की विफलता नहीं, बल्कि जनता की आँखों में धूल झोंकने और टैक्स के पैसों को निगल जाने वाली व्यवस्था की नंगी तस्वीर है। गड्ढों में समा गया भरोसा, प्रशासन मूकदर्शक : आज हालात यह हैं कि गड्ढे इतने गहरे और व्यापक हैं कि सड़क ढूंढना मुश्किल हो गया है। बारिश की पहली बूंद ने ही डामर बहा दिया, कीचड़ जमा हो गया, और अब यह सड़क किसी भी पल हादसे की वजह बन सकती है। हैरानी की बात यह है कि आज तक न कोई अफसर मौके पर आया, न मरम्मत हुई और न ही कोई जवाबदेही तय की गई।
सड़क निर्माण के लिए कई किसानों की ज़मीन अधिग्रहित की गई, लेकिन अधिकांश प्रभावितों को अब तक मुआवज़ा नहीं मिला। किसानों का आरोप है कि न तो कोई सर्वे हुआ, न दस्तावेज़ दिए गए, और खेतों तक पहुंचने के रास्ते भी बंद कर दिए गए। यह हादसा नहीं, सुनियोजित अपराध है : लैलूंगा-बाकरुमा मार्ग अब भ्रष्टाचार, शासन की विफलता और जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता का प्रतीक बन चुका है। अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह सड़क किसी एक व्यक्ति की नहीं, पूरी व्यवस्था की कब्रगाह बन जाएगी।