कोरोना से कांकेर में पहली मौत ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
- बस्तर
- Posted On
न कोविड वार्ड, न तैयारी, मरीज तड़पता रहा अस्पताल में

panchayattantra24.com-कांकेर। जिले में सोमवार रात इलाज के दौरान कोरोना मरीज की मौत हो गई। साल 2025 में कोरोना से मौत की जिले में यह पहली घटना है।
जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के फरसगांव निवासी 48 वर्षीय मरीज को पिछले सप्ताह कांकेर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मरीज को लीवर से संबंधित गंभीर बीमारी थी, जिसका इलाज कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था।
कोविड से संक्रमित मरीज की मौत के बाद इससे बचाव के तैयारियों की भी पोल खुल गई। कोरोना को लेकर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कांकेर जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के लिए वार्ड तक नहीं बनाया गया है।