पीलावाया जंगल से प्लास्टिक ड्रम में नक्सलियाें द्वारा रखे विस्फोटक बरामद
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.com-सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि नक्सलियों ने कोंटा थाना क्षेत्र के पीलावाया के जंगल में जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में विस्फोटक छिपा रखा था, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करना था।
सुकमा डीआरजी टीम, विशेष आसूचना शाखा सुकमा और 218वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पीलावाया के जंगल में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का एक हिस्सा है, भेजी इलाके से सर्चिग पर निकले सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों न अभियान के दाैरान विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।