Friday, 18 October 2024

छग की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेस: सीएम भूपेश

 
रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, उस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिर्फ रीचार्ज ही नहीं किया बल्कि जनता का ध्यान भी कांग्रेस की तरफ आकर्षित किया था. जिससे नरेंद्र मोदी और अमित शाह का प्रभाव कम हुआ.छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर क्यों ब्रेक लगा इसका जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव जीतने के लिए अमित शाह मशीन बने हुए थे, उसे छत्तीसगढ़ की जनता ने खराब कर दिया. जिससे उनका आत्मविश्वास हिला हुआ है क्योंकि हमने उनके एक-एक मुद्दे जो जनता से जुड़े थे रमन सरकार उनके विरुद्ध काम कर रही थी, हमने जनता के सामने वो सब बताए और जनता को खुद से जोड़ा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कमबैक पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वो पराजित सेना है. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव खत्म हुए सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं. बीजेपी का छत्तीसगढ़ में जो ढांचा है वो पूरी तरह से खोखला हो चुका है, उस ढांचे को हमने ढाह दिया है।
अब बीजेपी को छत्तीसगढ़ में पुन: खड़े होने में समय लगेगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो छत्तीसगढ़ में किया उसका असर आसपास के राज्यों में भी देखने को मिलेगा. आज मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, केरला में छत्तीसगढ़ की ही चर्चा हो रही है. आज बीजेपी इनता पीछे चली गई है कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ओडिशा में 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
मुख्यमंत्री ने तूफान प्रभावित ओडिशा को 11 करोड़ देने का किया ऐलान
ओडिशा में फानी तूफान से अरबों की संपत्ति तबाह हो गई है और कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी। ओडिशा राज्य के इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार अपने पड़ोसी राज्य की मदद के लिये सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि ओडिशा राज्य की मदद के लिये राज्य सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी। राज्य सरकार से जुड़े उच्चपदस्थ सूत्र ने बताया कि पहले इस बात पर विचार किया जा रहा था कि ओडिशा राज्य को भारी मात्रा में चावल भेजकर मदद की जाये,लेकिन इस संबंध में विचार-विमर्श करने के बाद नकद राशि के रुप में मदद को ज्यादा कारगर माना गया। यह बताया गया कि ओडिशा राज्य को फिलहाल नष्ट हुए अधोसंरचना को फिर से खड़ा करने की जरुरत है ना कि बड़े पैमाने पर भोजन की। इस तथ्य पर विचार करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नकद सहायता के रुप में ओडिशा की मदद करने का निर्णय लिया है और इसी के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि फोनी तूफान के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पट्नायक से दूरभाष पर चर्चा की थी और ओडि़शा के इस विपदा की कठिन परिस्थितियों में राज्य को हर संभव मदद देने की पेशकश की थी। उन्होंने ओडिशा की मुख्यमंत्री से यह भी कहा था कि ओडि़शा राज्य के इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य और यहां की जनता ओडिशा राज्य और वहां की जनता के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
भूपेश बघेल ने की कमलनाथ से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। चुनाव प्रचार के सिलसिले में भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हालात और राज्य सरकार के कामकाज को लेकर उनसे चर्चा की। करीब आधे घंटे की ये मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोपाल में दिग्विजय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। देर शाम भोपाल के जम्बूरी मैदान में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढिय़ा सम्मेलन में शिरकत की। इस कार्यक्रम का मकसद मध्यप्रदेश में रहने वाले छत्तीसगढ़
के लोगों को एकजुट कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना था।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed