दूरदर्शन-आकाशवाणी पर आज आएंगे डाक्टर रमन सिंह ऊर्जा योजनाओं में मिली सफलता पर रखेंगे अपनी बात, 15भाषाओं में होगा प्रसारण
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । मोदी सरकार के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह दूरदर्शन और आकाशवाणी पर पेश करेंगे. चुनावी प्रचार के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी में बीजेपी को दिए गए स्लाट की इस कड़ी में डाक्टर रमन सिंह को बीजेपी केंद्रीय संगठन ने यह जिम्मेदारी दी है । आज शाम रात 8 बजे दूरदर्शन पर साढ़े आठ बजे से लेकर 8. 40 बजे तक और आकाशवाणी पर रात 10 बजे से 10 बजकर 10 मिनट तक यह प्रसारित किया जाएगा. 15 अलग-अलग भाषाओं में यह प्रसारित किया जाएगा ।
बात दें कि डाक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ में बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए 15 सालों तक ऊर्जा विभाग संभालते रहे हैं. छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य के रूप में पहचान बनाने में सफल रहा है. केंद्र में मोदी सरकार के काबिज होने के बाद दावा किया गया था कि देश के शत-प्रतिशत गांवों को ऊर्जीकृत किया गया है ।