जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, दो युवकों की जलकर मौत
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.-बस्तर। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर कार और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की कार में आग लग गई और इसमें सवार 2 युवक जिंदा जल गए हैं। वहीं बोलेरो में सवार कुछ युवक घायल हैं। घटना किलेपाल के पास हुई है। मामला कोडेनार थाना क्षेत्र का है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात को जब उसने अंजाम दिया, बड़ा भाई सो रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। छिंदगढ़ टीआई रंजीत प्रताप ने बताया कि हफ्तेभर पहले सोमा अपने छोटे भाई सुकालू के बाड़े से बांस काटकर ले आया था। इसी बात से सुकालू काफी नाराज था। बुधवार शाम सोमा छिंदगढ़ बाजार से सामान खरीदने के बाद अपने घर जा रहा था। इस बीच किसी बात पर उसने सुकालू को एक थप्पड़ मार दिया। उसने अपने घर से कुल्हाड़ी निकाली और सोमा पर सोते वक्त ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।