विराट अपहरण कांड:मुख्य आरोपी राजकिशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार बिहार
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । प्रदेश की पुलिस को हिला देने वाले विराट अपहरण कांड का मुख्य आरोपी 18 दिन बाद आज शुक्रवार को आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। बिहार के मीरगंज में छिपे आरोपी राजकिशोर को गिरफ्तार किया है। इसके पहले 27 अप्रैल से विराट की सगी बड़ी मां नीता सराफ समेत 4 आरोपी जेल में बंद हैं। किडनैपिंग के बाद किडनैपर्स 6 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। बता दें 20 अप्रैल की रात 8.20 पर बर्तन व्यवसायी विवेक सराफ के 6 वर्षीय बेटे विराट सराफ का करबला रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने उनके घर से अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता कार से आए थे और उनका मुंह कपड़े से ढका हुआ था। एक सफ़ेद कलर की वेगनआर में सवार दो नकाबपोश अपहरकर्ताओं ने घर के बाहर खेल रहे विराट से पहले उसका नाम पूछा फिर उसके पिता का नाम पूछा और फिर गाड़ी में बिठाकर पुराने बस स्टैंड की ओर भाग गए थे। किडनैपिंग के बाद किडनैपर्स 6 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी।