सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की रिलीज का टला संकट, हाई कोर्ट ने दी राहत
- एंटरटेनमेंट
- Posted On

याचिका में कहा गया था की देश के नाम वाली यह फिल्म ‘भारत’ की सांस्कृतिक और राजनीतिक छवि को खराब करती है. फिल्म का टाइटल भारतीय संविधान के प्रतीक और नाम अधिनियम (अनुचित उपयोग की रोकथाम) की धारा 3 का उल्लंघन है. जिसके अनुसार, ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता ।
अब दिल्ली हाई कोर्ट से इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने सलमान की फिल्म ‘भारत’ को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट के साथ हरी झंड़ी पहले ही दे दी थी ।
खबरों के मुताबिक बता दें कि ये फिल्म चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी और ओवरसीज बाजार में इसे 1250 से ज्यादा स्क्रीन्स दिए जाएंगे. ट्रेंड पंडितों ने आकलन किया है कि सलमान की ये फिल्म ‘भारत’ पहले दिन 35 करोड़ रूपए तक की कमाई कर सकती है ।