RBI की मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है
- अंतरराष्ट्रीय
- Posted On
मुंबई। रिजर्व बैंक आज अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा की बैठक के बाद रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 25 और 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है।
हालांकि, इस कटौती से बाजार खुश नजर नहीं आया है और मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद तेजी से फिसलने लगा और 2 बजे के आसपास यह 500 अंक तक 39,577 के स्तर पर कारोबार करने लगा। दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 553 अंकगिरकर 39,529 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 177 अंक गिरकर 11,843 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले सुबह 40,028 के स्तर पर खुला शेयर बाजार कुछ ही देर में 100 अंकों की गिरावट के साथ 39,980 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 53 अंकों की कमजोरी के साथ 11,968 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट नजर आई थी। सेंसेक्स जहां 184 अंकों की कमजोरी के साथ 40,083 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66 अंकों की गिरावट के साथ 12,021 के स्तर पर बंद हुआ था।