इस दिन से महंगा हो रहा आपकी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । अगर आपकी भी गाड़ी का इंश्योरेंस रीन्यू करवाना बाकि है और अगले कुछ दिनों में इसकी तारीख है तो तय समय पर यह काम निपटा लें क्योंकि ज्यादा दिन नहीं है जब थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम बढ़ जाएगी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने 16 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम को बढ़ाने की तैयारी कर ली है। 2019-20 के लिए IRDA ने यह फैसला लिया है।
IRDA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीमा नियामक ने 1000 सीसी तक की कारों के लिए प्रीमियम 1850 रुपए से बढ़ाकर 2072 रुपए करने का प्रस्ताव किया है वहीं 1,000-1,500 सीसी वाली कारों के लिए प्रीमियम को 2,863 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये किए जाने का प्रस्ताव रखा है। लक्जरी कारों (1,500 सीसी से अधिक की इंजन क्षमता वाली कार) के प्रीमियम में बदलाव का प्रस्ताव नहीं है।
मोटर साइकिल के लिए ये हैं प्रावधान
जो प्रस्ताव सामने आया है उसके अनुसार 75 सीसी इंजन क्षमता से कम क्षमता वाली बाइक हेतु टीपी प्रीमियम की दर को 427 रुपये बढ़ाकर 482 रुपये करने का प्रस्ताव है। वहीं 75 सीसी से 150 सीसी के भीतर आने वाली बाइक्स की प्रीमियम 720 से बढ़ाकर 752 रुपए कर दी गई है। 150 सीसी से 350 सीसी तक की बाईक्स के लिए यह 985 से 1193 रुपए करने का प्रस्ताव है। यह बात भी सामने आई है कि 350 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक के लिए प्रीमियम की दर अधिक हो जाएगी। 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली सुपरबाइक की दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है और यह पहले की तरह 2323 रुपए रहेगी।