रोहित ने इंटरनेशनल वनडे करियर में पहली बार किया कमाल
- खेल
- Posted On
मल्टीमीडिया डेस्क। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के लिए मैनचेस्टर में क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच यादगार बन गया। रोहित ने इस मैच में शानदार अर्द्धशतक जड़ा। उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में पहली बार लगातार पांचवीं फिफ्टी लगाई।
रोहित ने वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले में 34 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से फिफ्टी लगाई। उन्होंने शादाब खान की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपने 209 इंटरनेशनल वनडे मैचों के करियर में पहली बार लगातार पांच मैचों में फिफ्टी प्लस (50 से ज्यादा रन) स्कोर बनाया।
उन्होंने इस शानदार सफर की शुरुआत 10 मार्च 2019 को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रन बनाकर की थी। उन्होंने इसके बाद दिल्ली में 13 मार्च को 56 रन बनाए। रोहित ने वर्तमान वर्ल्ड कप में साउथम्पटन में द. अफ्रीका के खिलाफ नाबाद शतक (122) जड़ा। रोहित ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रन बनाए। अब पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी पूरी करते ही रोहित ने यह खास मुकाम हासिल कर लिया।
रोहित का पाक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
रोहित का यह पाकिस्तान के खिलाफ 17वां मैच है। उन्होंने पाक के खिलाफ 1 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए हैं। इस मैच से पहले उन्होंने पाक के खिलाफ 16 मैचों में 45.69 की औसत से 594 रन बनाए थे।