मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से की मुलाकात छग में पर्यटन संस्कृति के विकास को लेकर हुई चर्चा
- दिल्ली
- Posted On
दिल्ली । छत्तीसगढ़ के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू 2 दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. दौरे के दूसरे दिन पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल से शास्त्री भवन के संस्कृति मंत्रालय में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पर्यटन मंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन संस्कृति के विकास के लिए केंद्र से सहयोग को लेकर चर्चा की.
मुलाकात के बाद पर्यटन मंत्री वहाँ होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संगठन की बैठक में भी शामिल होंगे. बैठक में आगामी 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी होगी व चुनावी मैदान में संघर्ष के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. गृहमंत्री बैठक खत्म होने के बाद आज शाम 8 बजे तक रायपुर वापस लौटेंगे.