सोनिया गांधी से CM भूपेश बघेल के साथ पुनिया और मरकाम ने की मुलाकात..
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालात की जानकारी देने के साथ छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. तीनों नेता अब एआईसीसी के दफ्तर में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के निगमों और मंडलों में नियुक्ति को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है. सोशल मीडिया में अलग-अलग नाम चर्चा में चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के चारों नेता मंडलों और निगमों में होने वाली नियुक्ति को लेकर ही चर्चा करने के लिए दिल्ली गए हैं, जहां पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी.