Friday, 18 April 2025

जानिए वह कौन से तीन मंदिर है भारत में जहां आज भी चमत्कार होते हैं...

 K.W.N.S._ 1) पद्भमस्वामी मंदिर ( केरल ) – यह मंदिर विष्णु भगवान का सबसे विशेष मंदिर माना जाता है । यह केरल राज्य में स्तिथ है और यहां पर हर साल करोड़ो श्रद्धलु पूजा पाठ करने के लिए आते है पर इस मंदिर के नीचे 3 तहखाने है जिसमें से 2 तहखाने खोला गया तो उसमें से 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा का खजाना मिला और तीसरा तहखाना खोलने की कोशिश की गई तो उसे बड़े – बड़े वैज्ञानिक भी नही खोल सके और जिस वैज्ञानिक ने उस तहखाने को खोलने की कोशिश की उस वैज्ञानिक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई तब से इस तहखाने से खोलने की कोशिश नही की जा रही । मंदिर का तहखाना लोहे के दरवाजे से बंद है और उसमें कोई भी ताला नही है।लोगो का मानना है कि उसे अष्ट नाग मंत्र से बंद किया गया है और नाग देवता उस तहखाने की हिफाजत करते है और जो भी उसे खोलने की कोशिश करता है उसे मृत्युदंड देते है।

2) जगरनाथ मंदिर ( पूरी ) – जगरनाथ मंदिर उड़ीसा के पूरी शहर में मौजूद है यह मंदिर भगवान जगन्नाथ बलराम और देवी सुभद्रा का मंदिर है। जुलाई महीने में यहां पर रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है और इस रथ की रस्सी को खींचने के लिए या फिर छूने के लिए विश्वास से लोग आते है, और उनका मानना है कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यह मंदिर के ऊपर लगा ध्वज हमेशा वायु के विपरीत दिशा में लहराता है। मंदिर के परिसर के अंदर आपको समुद्र की लहरों की कोई भी आवाज नही आती और आप जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर जाते है आपको समुद्र की लहरों की आवाज सुनाई देने लगती है। जगरनाथ मंदिर के मुहाने पर स्वर्ग का द्वार माना जाता है और इसलिए यहां पर शवों को जलाया जाता है और आप जब मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे तो आपको शव जलने की बदबू आएगी पर जैसे ही आप जगरनाथ मंदिर परिसर के अंदर जाएंगे तो यह बदबू गायब हो जाती है।

3) शनिदेव मंदिर ( शिगणापुर ) – शनिदेव मंदिर बहुत चमत्कारी और विचित्र माना जाता है। यह एक छोटे से। शिंगणापुर के गांव में स्तिथ है और इसके पीछे एक पौराणिक कथा है कि कहा जाता है कि भगवान शनिदेव ने एक गडरिया को एक लाल पाषण दिया था, और उसे जमीन पर रखकर उसका अभिषेक तेल से करने को कहा था। ताकि उस गांव का भला हो सके और तब से लोग इस पाषण का अभिषेक तेल से करते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शनिदेव का यह मंदिर कोई मंदिर नही एक खुला स्थान है जहां पर शनिदेव की मूर्ति है। इस गांव में किसी के घर मे कोई दरवाजा नही है।

यहां पर लोग अपनी अलमारी में ताला भी नही लगाते है। भक्त जब आते है तो अपनी गाड़ियों में भी ताला नही लगाते क्योंकि ऐसा लोगो का मानना है कि शनिदेव उनकी रक्षा करते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में एक यूको बैंक की शाखा है जहाँ पर किसी भी प्रकार का दरवाजा नही है और ना ही ताला लगाया जाता हैं पर फिर भी इस गांव में आज तक कोई चोरी नही हुई क्योंकि इस गांव की रक्षा शनिदेव स्वयं करते है।

  • R.O.NO.13207/ 166 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13129/83 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed