यात्री का पर्स व मोबाइल चोरी करके चलती ट्रेन से कूंदा
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । टाटा नगपुर एक्सप्रेस में रायगढ़ से रायपुर दोस्त के साथ सफर कर रहे युवक का गतौरा के पास एक युवक पर्स व मोबाइल चोरी कर भागते हुए ट्रेन से कूद गया। इस दौरान युवक भी ट्रेन से कूद कर चोर के पीछे भागने लगा। लगभग डेढ़ किलो मीटर तक पीछा करने के बाद युवक ने चोर को पकड़ लिया। प्रार्थी चोर के लेकर जीआरपी बिलासपुर पहुंचा और जीआरपी के सुपुर्द किया है। पुलिस धारा 379 के तहत आरोपी पर कार्रवाई कर रही है ।
जीआरपी के अनुसार अजय पिता विजय केशरवानी (33) अपने दोस्त के साथ टाटानगर नागपुर एक्सप्रेस के कोच एस-2 में बर्थ 44, 47 में सफर कर रहा था। ट्रेन जयराम नगर पहुंची इस दौरान एक युवक उसकी जेब से मोबाइल व पर्स चोरी कर रहा था। जेब से कुछ निकलने का आभास होने पर अजय ने युवक देखा तो चोरी कर भागने लगा। अजय ने फिल्मी स्टाईल में चोर का पीछा करना शुरु किया। ट्रेन के अंदर भाग रहा युवक काफी देर तक अजय व अन्य को छेकाता रहा और ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो चोर कुद कर भागने लगा ।
अजय भी उसके पीछे ट्रेन से कूद गया। लगभग डेढ़ किलो मीटर तक पीछा करने के बाद अजय ने आरोपी चोर को पकड़ लिया। पीडि़त ने 182 में फोन किया सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ की टीम भी तत्काल गतौरा स्टेशन पहुंच गई। रेलवे सुरक्षा बल के साथ अजय ने अपना मोबाइल खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल नहीं मिला ।