ज्वेलर अपनी दुकान चलाने के लिए कराता था झपटमारी, ऐसे खुली पोल
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । रोहिणी पुलिस ने झपटमारों से सोने की चेन खरीदने वाले ज्वेलर को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ पुलिस ने तीन झपटमारों को भी गिरफ्तार किया। ज्वेलर अपनी दुकान चलाने के लिए इन युवकों से झपटमारी कराता था।
एसआई सोमवीर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि जापानी पार्क के पास झपटमार अक्सर घूमते हैं। एसआई सोमवीर एवं एएसआई ओमप्रकाश की टीम सादी वर्दी में इलाके में फैल गई। उन्होंने तीन युवकों को पकड़ा जिनकी जांच के बाद कब्जे से पांच मोबाइल फोन एवं सोने की चेन मिली। उनकी पहचान रवि, साजिद और लव-कुश के तौर पर हुई। इन पर 70 से अधिक झपटमारी के मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये रवि शंकर सोनी नाम के ज्वेलर के कहने पर सोने की चेन को तोड़ते थे। पुलिस ने रवि को भी गिरफ्तार कर लिया। रवि की बुध विहार में ज्वेलरी की दुकान है। व्यवसाय जमाने के लिए वह युवकों से झपटमारी कराता था और सोने की चेन को कम कीमत में खरीद लेता।
पुलिस का मुखबिर निकला लुटेरा
नई दिल्ली (व. सं.) | गुजरात में रहने वाली फेसबुक फ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुलिस का मुखबिर झपटमार बन गया। वह अपनी महिला मित्र को ऑनलाइन रुपये भेजता था और ओयो होटल में कमरा बुक करके मिलने जाता था। 27 साल के आरोपी सागर को रोहिणी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआई सोमबीर की टीम झपटमारों की धरपकड़ के लिए गठित की गई थी। सोमबीर को सूचना मिली कि पुलिस का एक मुखबिर सागर खुद ही झपटमारी कर रहा है।बुधवार को रोहिणी सेक्टर तीन में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कट्टा और झपटमारी के सामान मिले हैं। दो साल पहले फेसबुक के जरिए सागर की दोस्ती सोनल पटेल नाम की युवती से हुई थी। युवती गुजरात के बड़ौदा शहर की रहने वाली है।